आयुर्वेद विभाग ने लगाया स्वाईन फल्यू से बचाव के लिये शिविर


श्रीगंगानगर। आयुर्वेद विभाग की ओर से लगातार शहर में स्वाईन फल्यू से बचाव के लिये काढा पिलाया जा रहा है। उसी कड़ी में गुरूवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्बर 2 पुराना चिकित्सालय परिसर श्रीगंगानगर में आयुर्वेद विभाग ने स्वाईन फल्यू की रोकथाम व उपचार हेतु आयुर्वेदिक काढा वितरण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया, जिसमें 2817 को लाभान्वित किया गया, जिसमें 1549 पुरूष व 1268 महिला थी। जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारियों डॉ. विकास धवन और डॉ. दलीप कुमान ने सेवाएं दी। शिविर को सफल बनाने में डॉ. पवन शर्मा ने सहयोग किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ