Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने बहुगुणी काढ़ा पीकर की शुरूआत अब तक जिले के 45 हजार से अधिक नागरिको को पिलाया काढ़ा


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों को आयुर्वेद विधि से तैयार बहुउपयोगी काढ़ा पिलाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयुर्वेद विभाग के कार्मिकों ने स्टॉल लगाकर काढ़ा पिलाया। जिला कलक्टर श्री नकाते ने स्वयं काढ़ा पीकर इसकी शुरूआत की।
    आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले में संचालित आयुर्वेद चिकित्सालयों के अलावा बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, भीड़ वाले स्थानों पर शिविर लगाकर आमजन को काढा पिलाया जा रहा है। विभाग द्वारा अब तक 311 स्थानों पर 45 हजार 141 नागरिकों को बहुगुणी काढ़ा पिलाया गया। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग को निर्देशित किया है कि आयुर्वेद विभाग काढ़ा पिलाने का क्रम जारी रखें। जिले के समस्त नागरिकों को काढ़ा पिलाया जाये। यह काढ़ा सर्दी, जुकाम, खांसी, मौसमी बिमारी, स्वाईन फल्यू जैसी बिमारियों की रोकथाम के लिये कारगार आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे हर नागरिक को पीना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement