श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिय लगातार आकस्मिक निरीक्षण करते रहे। इसके लिये जिला स्तर के साथ-साथ एसडीएम स्तर पर भी निरीक्षण किये जाये। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपना दूरभाष नम्बर आमजन के लिये उपलब्ध करवायें। कोई भी नागरिक किसी भी दुकान पर नशे की गोलियां बिकने की सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दूरभाष पर सूचना देने वाले नागरिक का नाम नही पुछें। जानकारी मिलते ही कार्यवाही करें। दवा बेचने की जो लाईसेंसे शुदा दुकाने है, वे अपना लाईसेंस काउंटर के पास चस्पा करेगें। उन्होंने कहा कि औषधि विभाग द्वारा जिन मेडिकल की दुकानों के अनुज्ञापत्रा निलम्बित किये जाते है उस दौरान संबंधित थानाधिकारी भी निगरानी रखें कि संबंधित मेडिकल स्टोर नही खुले तथा निलम्बन अवधि में दुकान खुलने की सूचना आमजन भी दे सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे