श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) रेलवे स्टेशनों पर गर्मी के मौसम में यात्रियों को शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में रेल प्रशासन ने दानदाताओं के लिये विकल्प खोला है।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि जो भी सज्जन, संस्था या क्लब इत्यादि रेलवे स्टेशनों पर आरओ प्लांट लगवाने का इच्छुक हो, तो वह बीकानेर रेल मण्डल के स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा कोई भी परिवार अपने बुजुर्ग या परिवार के किसी दिवंगत की याद में भी इस पुण्य के काम में सहयोग कर सकता है। आरओ पर दानदाता के नाम की पट्टिका लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने 50 लीटर की क्षमता वाले आरओ जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रूपये है। उसके लिये जैतसर, मोहननगर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, पृथ्वीराजपुर, बनवाली, सादुलशहर, धोलीपाल, हनुमानगढ़ टाउन, शेरेकां, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, दीपलाना, गोगामेड़ी, रंगमहल, मानकसर, ढाबां, बीरंगखेडा, मण्डी डबवाली, बागवाली, संगत, गुरूसर सहनेवाला व शेरगढ़ के लिये मांगे है। इसके अलावा 100 लीटर क्षमता वाले ढाई लाख की कीमत के आरओ रामा व संगरिया स्टेशन तथा 250 लीटर की क्षमता का आरओ जिसकी कीमत करीब साढे तीन लाख रूपये है, वह मण्डी डबवाली के लिये मांगा गया है। भीम शर्मा ने अपनी ओर से भी दानदाताओं से इस पुण्य के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि जो भी सज्जन, संस्था या क्लब इत्यादि रेलवे स्टेशनों पर आरओ प्लांट लगवाने का इच्छुक हो, तो वह बीकानेर रेल मण्डल के स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा कोई भी परिवार अपने बुजुर्ग या परिवार के किसी दिवंगत की याद में भी इस पुण्य के काम में सहयोग कर सकता है। आरओ पर दानदाता के नाम की पट्टिका लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने 50 लीटर की क्षमता वाले आरओ जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रूपये है। उसके लिये जैतसर, मोहननगर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, पृथ्वीराजपुर, बनवाली, सादुलशहर, धोलीपाल, हनुमानगढ़ टाउन, शेरेकां, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, दीपलाना, गोगामेड़ी, रंगमहल, मानकसर, ढाबां, बीरंगखेडा, मण्डी डबवाली, बागवाली, संगत, गुरूसर सहनेवाला व शेरगढ़ के लिये मांगे है। इसके अलावा 100 लीटर क्षमता वाले ढाई लाख की कीमत के आरओ रामा व संगरिया स्टेशन तथा 250 लीटर की क्षमता का आरओ जिसकी कीमत करीब साढे तीन लाख रूपये है, वह मण्डी डबवाली के लिये मांगा गया है। भीम शर्मा ने अपनी ओर से भी दानदाताओं से इस पुण्य के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे