Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर से बान्द्रा टर्मिनल के लिये जल्द शुरू हो सकती है ट्रेन

श्रीगंगानगर से वायां केसरीसिंहपुर, करणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, बीकानेर के रास्ते मुम्बई के लिये सीधी दैनिक रेल सेवा का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के विचाराधीन है। 


श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही एक ओर नई गाडी को झंडी दिखाई जा सकती है। यह गाडी श्रीगंगानगर से मुम्बई के उपनगरीय स्टेशन बान्द्रा टर्मिनल के लिये संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी का प्रस्ताव इंडियन रेलवे टाईम टेबल कमेटी में पारित हो चुका है। अब इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जो प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, उसके अनुसार यह गाडी सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। श्रीगंगानगर से यह गाडी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर वायां हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ, सुजानगढ, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी होते हुए गुजरात के रास्ते 1610 किलोमीटर का सफर तय कर बुधवार व रविवार को प्रातः 6.25 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचना प्रस्तावित है। वापसी में बान्द्रा टर्मिनल से प्रत्येक वीरवार व रविवार को प्रातः 8.05 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे श्रीगंगानगर पहुंचना प्रस्तावित है। इसके शुरू होने से श्रीगंगानगर व चुरू जिले की जनता को गुजरात व मुम्बई के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल सकेगी। उधर दूसरी ओर श्रीगंगानगर से वायां केसरीसिंहपुर, करणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, बीकानेर के रास्ते मुम्बई के लिये सीधी दैनिक रेल सेवा का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के विचाराधीन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement