दिनोदिया श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चुने गए

                    
   
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश दिनोदिया भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ (आईएफडब्ल्यूजे) की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य चुने गए है। दिनोदिया को उनके बीते वर्षों में पत्रकार हितों और संगठनों को लेकर किए गए कार्य के प्रति सद्भावना देखते हुए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने उन्हें संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया है। इसी के साथ ही दिनोदिया को एक और जिम्मेदारी भी सौपी गई है कि वे इस संगठन को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मजबूती प्रदान करते हुए वहां की जिला और तहसील कार्यकारिणी का गठन करेंगे। संगठन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अनिल जांदू ने बताया कि दोनों जिलों की कार्यकारिणीयों का गठन कैलाश दिनोदिया के मार्गदर्शन में जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ