Advertisement

Advertisement

36 ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया


श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) राजस्थान सरकार द्वारा घोषित ऋण माफी योजना, 2019 के तृतीय चरण के आठवें दिन 36 ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया गया है। बैंक प्रबंध निदेशक श्री दीपक कुक्कड ने बताया कि 27 फरवरी बुधवार को शाखाओं में बैंक कार्यक्षेत्रा की लुहारा, 4 डीडी, 20 बीबी, 1सीसी, गोविन्द वृहत तामकोट, खरलां, 19पीटीडी, 11 पी, 6एच, 25 जीबी, 2 एपीडी, ताखरांवाली, 9 क्यू, 9 एच बडा, मिरजेवाला, कोनी, 4 एमएल, हरद्वारीगढ, 3 केएसडी, राजपुरा पीपरेन, राईयांवाली, फरीदसर, 23 एलजीडब्ल्यू, मालेर, सादुलशहर, फूसेवाला, बुधरवाली, 7 केएनडी, 3 जेएम, 1 जेएसएम, 54 एलएनपी, 16 बीएलडी, 5 टीके, झोटांवाली, नानूखाटां एवं 10 टीके में ऋण माफी कैम्प का आयोजन कर 4410 पात्रा कृषकों को 2376.10 लाख रूपये के ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित किये गये है।
श्री कुक्कड ने बताया कि 27 फरवरी 2019 तक 71512 पात्रा कृषकों का डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें से 59615 कृषकों द्वारा आधार अधिप्रमाणन करवा लिया गया है। इस प्रकार बैंक द्वारा अब तक कुल 287 ऋण माफी कैम्प आयोजित किये जा चुके है और इन कैम्पों में कुल 34509 पात्र ऋणी सदस्यों को 19313.10 लाख रूपये की ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित कर कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
इस क्रम में तृतीय चरण के अंतर्गत 27 फरवरी 2019 को शाखाओं में बैंक कार्यक्षेत्रा की 4 जेजे, श्रीनगर, 8 एनएनए, 7 डीडी, 33 एच, मांझूवास, 4 एलएम, गणेश, चैनपुरा, 10 एएस, गोविन्दपुरा, जोधेवाला, खाटलबाना, कालियां, साहुवाला, 11 जैड, ठण्डी, 3 एफडीएम, किशनपुरा, ऐटा किसान, ठेठार, बीरमाना, तख्तहजारा, मोहल्लां, रोटांवाली, सुजासर, 6 डीडी, रेवारी, 2 केएम, 83 एलएनपी, डाबला, 31 पीएएस, 11 पीएस, 19 एनपी एवं मुकलावा में ऋणमाफी कैम्प आयोजित किये जायेगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement