Advertisement

Advertisement

200 काश्तकारों को अंतिम नोटिस जारी सिंचाई शुल्क नही दिया तो बारी कटेगी- अधीक्षण अभियंता प्रदीप रूस्तगी

श्रीगंगानगर। जल संसाधन उत्तर खंड श्रीगंगानगर के अधिनस्थ उपखण्डों द्वारा जल उपभोक्ता संगम मुख्यालयों पर सिंचाई शुल्क वसूली हेतु शिविर लगाये जा रहे है। जिन काश्तकारों द्वारा सिंचाई शुल्क जमा नही करवाये जा रहे है, उनके खिलाफ इस कार्यालय द्वारा बारी काटने का अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है।
जल संसाधन उत्तर खण्ड के अधीक्षण अभियंता प्रदीप रूस्तगी ने बताया कि सिंचाई शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2019 निर्धारित किया गया है। 15 मार्च से बकाया वाले काश्तकारों को भूमि की बारी काट दी जायेगी जो 1 अप्रेल 2019 से प्रभावी होगी, जब नहरों में सिर्फ पीने का पानी प्रवाहित होगा। काश्तकारों द्वारा 15 मार्च से 30 मार्च 2019 के मध्य सिंचाई शुल्क जमा करवाना अति आवश्यक है। अब तक इस कार्यालय के अधिनस्थ कुल 7 जल उपयोक्ता संगमों के लगभग 200 काश्तकारों को अंतिम नोटिस जारी किया जा चुका है तथा बकाया वाले काश्तकारों को नोटिस जारी करने का कार्य निरन्तर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement