श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु रोजगार एवं शिक्षा सुविधा हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। वर्ष 2018-19 हेतु जिले को व्यावसायिक व शिक्षा ऋण हेतु 50 लाख रूपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया था।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 26 व्यक्तियों को व्यावसायिक ऋण व 7 व्यक्तियों को शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाना है। इस हेतु आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गये है। शिक्षा ऋण हेतु तीन एवं व्यावसायिक ऋण हेतु 59 आवेदन पत्रा ऑनलाईन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदन की कार्यालय स्तर पर जांच कर फरवरी माह में ही ऋण वितरण की कार्यवाही की जा रही है। आवेदन पत्रा के लिये विभागीय वेबसाईट www.rmfdcc.com पर आवेदन किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे