समेजा में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन।




समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) उप तहसील समेजा कोठी में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होलिका दहन कार्यक्रम में पण्डित ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर ग्रामीणों को तिलक किया।तत्पश्चात होलिका के दहन की प्रक्रिया की गई।होलिका दहन कार्यक्रम के मौके पर समस्त ग्रामीण मौजुद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ