Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-बहुजन क्रांति मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़।ईवीएम और पेपर ट्रेल के रिकाउंटिंग से संबंधित माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू न करने ,सामान्य वर्ग को 10% आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने,  200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को खत्म करके 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को लागू करने , जाति आधारित जनगणना कर 100% न लागु करने के विरोध में राष्टव्यापी आह्वान जेल भरो आंदोलन के तहत  बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले समान विचारधारा वाले संगठनों के सदस्यो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्टपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। 


ज्ञापन सौंपने के पश्चात संगठन सदस्यो ने जंक्शन सिटी थाना में गिरफ्तारियां दी। मोर्चा के प्रदेश सचिव जसविंदर धालीवाल ने बताया कि राष्टव्यापी स्तर पर एकउक्त कार्यक्रम मोर्चा सदस्यो सविधान के सम्मान में एवम लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए आयोजित किया गया है।उन्होंने बताया कि पेपर ट्रेल के रिकाउंटिंग से सम्बंधित द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनाव आयोग द्वारा लागू न कर माननीय न्यायालय के आदेशो की अवहेलना की जा रही है इसके अलावा मॉब लिंचिंग एवं धार्मिक अल्पसंख्यको मुस्लिम,सिख,  इसाई, जैन, बौद्ध, लिंगायत  में होने वाले धार्मिक फसाद, कम्युनल वायलेंस प्रिवेश्चन एक्ट ना बनाने, एमबीसी एवं घुमंतू विमुक्त जनजातियों का केंद्रीय स्तर पर स्वतंत्रता वर्गीकरण न बनाकर उन्हें शासन प्रशासन से प्रतिनिधित्व विहीन करने, आदिवासियों को उनके जल, जमीन ओर जंगल से बेदखल करने तथा 5/6 अनुसूची न लागू करने आदि सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों के कारण उक्त वर्गों में सरकार के प्रति असंतोष है जिसके विरोध में सम्पूर्ण देश मे एक साथ गिरफ्तारियां देकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।


उपरोक्त मुद्दो की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए और वर्तमान सरकार की संविधान व लोकतंत्र विरोधी नीतियो को देखकर संविधान व लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए एक सुदृढ़ नीति बनाने की आवश्यकता है जिससे कि देश मे अराजकता का माहौल न बने। ज्ञापन में उक्त मुद्दों का तुरन्त निस्तारण न होने की दशा में मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।ज्ञान देने से पूर्व संगठन सदस्य गुरु रविदास मंदिर में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट व सिटी थाना पहुचे जहां  13 सदस्यो ने गिरफ्तारियां दी।इस दौरान गुलशन सिंह,आनंद कुमार,सतीश खन्ना,जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement