Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-बकाया आबयाना 25 मार्च तक जमा करवाना अनिवार्य,जमा नहीं करने पर काश्तकार सिंचाई सुविधा से वंचितः सुरेश कुमार


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जल संसाधन खण्ड द्वितीय के कार्यक्षेत्रा के अधीन बकाया कर 25 मार्च 2019 तक जमा करवाना होगा। जल संसाधन खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियन्ता सुरेश कुमार सुथार ने जल संसाधन खण्ड द्वितीय  के कार्यक्षेत्रा के अधीन आने वाली सभी नहरों एवं माईनरों के समस्त भू-धारकों एवं काश्तकारों को सूचित कर अपना बकाया आबयाना संबंधित पटवारी या जल उपयोक्ता अध्यक्षों को निर्धारित तिथि 25 मार्च तक जमा करवादें, साथही जमा की रसीद भी प्राप्त करलें। 


अधिशाषी अभियन्ता सुरेश कुमार सुथार ने बकाया आबयाना निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने पर राजस्थान जल सिंचित एवं निकाय अधिनियम 1955  नियम 10 (3)ई के प्रावधानों के तहत दोषी कृषकों की सिंचाई सुविधा से वंचित करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि कृषक हित के मध्यनजर आबयाना जमा करवाने हेतु 1 मार्च 2019 से पटवार मण्डल स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पटवार मण्डल स्तर पर आयोजित शिविरों में जल संसाधन विभाग घग्घर उपखण्ड के सहायक अभियन्ता राजेश ग्रोवर के मोबाईल नम्बर 9413744159, खारा उपखण्ड के सहायक अभियन्ता सुनील कुमार मोबाईल नम्बर 7014642404, हनुमानगढ़ उपखण्ड के सहायक अभियन्ता सहीराम यादव मौ. 9414537821 उपस्थित रहेंगे।  शिविर के दौरान वसुली संबंधी जानकारी के लिए अहलमद शाखा प्रभारी पटवारी सवाई सिंह मोबाईल नम्बर 8890704644 मौजूद रहेगें।  


अधिशाषी अभियन्ता ने खारा व घग्घर जल संसाधन उपखंड हनुमानगढ़ के सहायक अभियन्ता,पीलीबंगा के अध्यक्ष जल उपयोक्ता संगम को अपने क्षेत्रा तहसील मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों से संबंधित चक व गांवों में अधिकाधिक प्रचार -प्रसार करवाने एवं संबंधित क्षेत्रों में आदेश की प्रति आमजन के सुविधानुसार अवलोकनार्थ निर्धारित स्थलों पर चस्पा कर कार्रवाही से अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement