Advertisement

Advertisement

Hanumangarh -गोगामेड़ी गोगा पीर मेला चढ़ावा गबन! सवा करोड़ के गबन प्रकरण में फिर रिमांड बढ़ा


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में गोगामेड़ी में स्थित लोकदेवता गोगा पीर के मेले में आये चढ़ावे तथा दुकानों की नीलामी से हुई आय में एक करोड़ 24 लाख का गबन हो जाने के मामले में गिरफ्तार किये हुए देवस्थान विभाग के कैशियर शिवकिशन राजपुरोहित का अदालत ने एक बार फिर रिमांड बढ़ा दिया है। शिवकिशन का दो बार रिमांड बढ़ाया गया है, लेकिन अभी तक गबन की हुई राशि में से एक रुपया भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।


 पुलिस के अनुसार अदालत ने शिवकिशन का 18 मार्च तक का रिमांड बढ़ाया है। पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर माह में  लगे गोगापीर के वार्षिक मेले में हुई आय तथा प्राप्त हुई चढ़ावा राशि का गबन किया गया है। देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त दीपिका ने विगत दिसम्बर माह में शिवकिशन राजपुरोहित तथा विभाग के एक और अधिकारी परविन्द्र सिंह पर मुकदमा दर्ज करवाया था। इस गबन में विभाग के कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement