Advertisement

Advertisement

Hanumangarh - सितम्बर 2018 में हुए ब्लाईंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश


कृष्ण जाट निवासी आसन की सुरतपुरा होटल पर हत्या का था मामला 
भिरानी पुलिस टीम ने की हत्यारों की पहचान
मुकेश जाट, राजकुमार गुर्जर निवासी मीलगेट हिसार को किया गिरफ्तार 
भिरानी एसएचओ चन्द्रभान धूंवा के नेतृत्व में की गई गिरफ्तारी
एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी होनी है शेष 
एएसपी राजेन्द्र सिंह मीणा ने पुलिस टीम का  किया निर्देशन
भादरा(शर्मा)। क्षेत्र के ग्राम सुरतपुरा में होटल पर चाकू से वार कर कृष्ण कुमार पुत्र हवासिंह जाट निवासी आसन की हत्या करने वाले दो हत्यारो को भिरानी पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बलाईन्ड मर्डर के रूप में चर्चित हुए इस हत्या के मामले में भिरानी पुलिस थाना के तत्कालीन थानाअधिकारी रामकुमार लेघा व साईबर टीम के साथ -साथ भिरानी पुलिस थाना भिरानी लगातार साढे पांच माह के प्रयास के बाद अपराधियो की पहचान में सफल हुई  व सामने आया कि ग्राम सुरतपुरा के होटल पर 18 सितम्बर 2018 की रात्रि को संदीप गुर्जर उर्फ रोनाल्डो , मुकेश पूनिया, राजकुमार उर्फ राजू गुर्जर निवासी मीलगेट हिसार , कृष्ण कुमार की चाकूओ से हमलाकर हत्या कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह मीणा, पुलिस उपअधीक्षक अतरसिंह पुनिया, के निदेशन में भिरानी थाना अधिकारी चन्द्रभान धूआ के नेतृत्व में हेडकास्टेबल सुरेन्द्रसिंह, कास्टेबल विकास, राजपाल, साईबर टीम के हैड कास्टेबल वाहेगुरूसिंह, रिछपाल सिंह, कास्टेबल बृजकिशोर, ने हत्यारो की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास शुरू कर दिये किन्तु अपराधी अपने घरो से फरार रहते आये। 



भिरानी पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से तीन अपराधियो में से दो जनों मुकेश पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी वार्ड न. 7 मीलगेट हिसार, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र रूपलाल गुर्जर निवासी चन्दियानीकलां तहसील बलाचौर जिला नंवा हॉल वार्ड न. 7 मीलगेट हिसार को गिरफ्तार कर लिया। जांच पुलिस टीम ने साईबर टीम के साथ अनेको सीसीटीवी केमरो की जांच करने संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करने को लेकर लगातार मेहनत की। अपराधियो ने अपना अपराध स्वीकार किया है। 



इसी मामले में संदीप उर्फ रोनाल्डो की गिरफ्तारी होनी शेष है। पुलिस सुत्रो के अनुसार ब्लाईड मर्डर में अभियुक्तो की पहचान करने व उनकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम को विभागीय नियमो अनुसार पुरस्कृत किया जायेगा। ज्ञातव्य रहे कि 19 सितम्बर को 2018 को मनोज पुत्र हवासिंह जाति जाट निवासी आसन ने भिरानी पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई कृष्ण कुमार 23 साल हमारे गांव के रवि उर्फ राधेश्याम धाणक के साथ आसन से रवाना होकर सुरतपुरा होटल पर रोके व वही पर सो गये। सुबह करीब साढे तीन बजे तीन अज्ञात व्यक्तियो ने उसके भाई कृष्ण के चाकू की चोटे मारकर हत्या कर दी तथा होटल पर काम करने वाले ने बीच-बचाव किया तो कबीर नामक युवक के भी चाकू की चोट मारकर हमलावर मोटरसाईकिल पर चढ कर फरार हो गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement