Saturday, 16 March 2019

Home
Education
Hanumangarh
Hanumangarh News in Hindi
Rajasthan
Rajasthan News
Hanumangarh - इस बार नोहर में लगेगा मेगा विधिक सेवा शिविर
Hanumangarh - इस बार नोहर में लगेगा मेगा विधिक सेवा शिविर
निशुल्क विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
सक्षम मेडिकल बोर्ड के द्वारा हाथों हाथ जारी किए जाएंगे विकलांगता प्रमाण-पत्र
शिविर में निःशुल्क मेडिकल जांच और ब्लड डोनेशन कैम्प का भी किया जाएगा आयोजन
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ के द्वारा मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन 17 मार्च को नोहर न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे विजय प्रकाश सोनी ने बताया कि इस शिविर में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग होंगे। इनके अलावा शिविर में मीडिएशन एण्ड ऑर्बीट्रेशन रालसा जयपुर के विशेष सचिव निहालचन्द, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, हनुमानगढ ज्ञानप्रकाश गुप्ता, जिला कलक्टर हनुमानगढ जाकिर हुसैन, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ कालूराम रावत समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
सोनी ने बताया कि इस शिविर का उद्देशय विभिन्न कानूनी एवं सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार किया जाना एवं पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे शिविर में अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। शिविर में नोहर व उसके आसपास के इलाके की आम जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विधिक रूप से जागरूक किया जाएगा बल्कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ- साथ उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
किसी भी योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न होती है तो उनके समाधान के बारे में भी बताया जायेगा। इसके अलावा निशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011, मध्यस्थता, लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी दी जावेगी। एडीजे नोहर पवन कुमार वर्मा शनिवार को शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे। ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही नोहर विजिट कर शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक ली थी। जिसमे शिविर की तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
शिविर में विकलांगता प्रमाण -पत्र, निःशुल्क मेडिकल जांच और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजनः-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे श्री विजय प्रकाश सोनी ने बताया कि मेगा विधिक शिविर में स्थायी विकलांगता प्रमाण-पत्र, स्थायी मानसिक विकलांगता प्रमाण-पत्र वितरण के अलावा निःशुल्क मेडिकल जांच और ब्लड डोनेशन केम्प का भी आयोजन किया जाएगा। विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सक्षम मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया गया है जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर सहारण, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. युसुफ गौरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एल.कैलानियां, ई.एन.टी के डॉ. दलीप यादव, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आदित्य जैन शामिल हैं। सक्षम बोर्ड के द्वारा विकलांगता के संबंध में जांच कर मौके पर ही प्रमाण-पत्र तैयार कर दिए जाएंगे। शिविर में इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल, ब्लडशुगर, एच.बी, मूत्र, ब्लड ग्रुप इत्यादि की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरूण चमडिया के द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जिसमें चिकित्सा अधिकारी. (ई.एन.टी.) डॉ. जसपाल बड़पग्गा, नोहर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी (औषधि) डॉ.जे.पी., सुथौड़, वरिष्ठ लैब टैकनी डॉ. शुभकरण, काउंसलर डॉ. बजरंग लाल, ब्लॉक कार्यालय नोहर के बी.पी.एम मधुसूदन, लैब टैक्नीशियन संदीप कुमार को शामिल किया गया है।
Tags
# Education
# Hanumangarh
# Hanumangarh News in Hindi
# Rajasthan
# Rajasthan News
Share This
About Report Exclusive
Rajasthan News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे