Hanumangarh - खेतों में सामान चोरी, चोरों का सुराग


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में भिरानी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों खेतों में किसानों का सामान चोरी करने वालों का पुलिस को कुछ सुराग मिला है। यह सुराग मिलने के बाद इन पुरानी वारदातों के दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं। पुलिस के अनुसार मेहराना गांव के महेन्द्र सिंह मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि विगत दिसम्बर माह में उसके खेत में बने कोठे से गेहूं के 20 कट्टे, डीएपी खाद के दो कट्टे, यूरिया खाद के पांच कट्टे, तीन बाल्टियां और थ्री 


फेस कनेक्शन की लगभग 40 फुट ताम्बे की तार कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी प्रकार रामचंद्र निवासी अजीतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 12-13 मार्च की रात को अजीतपुरा गांव की रोही में उसके खेत से ताम्बे की तारें अज्ञात व्यक्ति काटकर ले गया। लगभग 630 पुऊट ताम्बे की तारें चोरी की गई हैं, जोकि काफी कीमती हैं। पुलिस ने दोनों चोरियों के अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। सूत्रों ने बताया कि इन चोरों का सुराग लग गया है और उनके जल्दी पकड़े जाने की सम्भावना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ