Rajasthan - ट्रेन की चपेट में आने से रतनगढ़ तो ट्रेक्टर की चपेट में आने से गोलूवाला में एक की मौत


श्रीगंगानगर। चूरू जिले में रतनगढ़ क्षेत्र में एक युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़-चूरू रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान घुमांदा गांव निवासी दशरथ सिंह (27) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दशरथ सिंह के चाचा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से दशरथ सिंह मानसिक रूप से परेशान था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दशरथ सिंह ने मानसिक परेशानी के चलते खुदकुशी की है। पुलिस इसके कारणों की जांच कर रही है। 


ट्रेक्टर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले मेें गोलूवाला थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को पैदल जा रहा एक व्यक्ति ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। बुरी तरह घायल हुए इस व्यक्ति को इलाज के लिए श्रीगंगानगर लाया जा रहा था। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार मृतक इंद्रराम (55) पुत्र हरचंद निवासी चक 55 एलएनपी है। यह हादसा गोलूवाला थाना क्षेत्र में सूरेवाला गांव के पास हुआ। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल होगी। ट्रेक्टर चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ