Hanumangarh - सोसायटी के व्यवस्थापक को जेल भेजा


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में पंचायत समिति भादरा के अधीन ग्राम पंचायत छानीबड़ी में ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक हरीसिंह सिंगाठिया को आज अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हरीसिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी के तीन मामले दर्ज हैं। 


उस पर ग्राम सेवा सहकारी समिति में गड़बडिय़ां करने के आरोप हैं। गांव सागड़ा के एक किसान सुनील कुमार द्वारा जमा करवाई गई कृषि ऋण राशि को धोखाधड़ीपूर्वक ऋणमाफी सूची में शामिल करने का आरोप है। विगत दिनों इसके दर्ज करवाये गये मुकदमे में हरीसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। आज कोर्ट में पेश किये जाने के समय हरीसिंह के वकील ने जमानत की अर्जी पेश की, लेकिन न्यायालय ने अपराध की गम्भीर प्रवृत्ति को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ