Report Exclusive संगरिया:- नहर बंद हुई तो दिखाई दी युवक की लाश,23 दिनों से गायब था युवक


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में लगभग 23 दिनों से लापता एक युवक की लाश इन्दिरा गांधी नहर में मिली है। नहर की मरम्मत के लिए गत दिवस पानी बंद किया गया, तो यह लाश आज दिखाई दी। इंदिरा गांधी नहर में बंदी के बाद पानी खत्म होने पर शनिवार को घर से गायब युवक का शव बाइक सहित मिल गया है। इंदिरा गांधी फीडर नहर की घोड़ा पुली के पास मिले मृतक के शव की पहचान संगरिया थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी बलकार सिंह पुत्र हरि सिंह रायसिख के रूप में हुई है। 


इससे पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचनी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरेवाला चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने परिजनों मृतक के बारे में सूचना दी। इसके बाद मृतक के परिजनों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी राणोबाई ने थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि पति बलकार सिंह 2 मार्च को एक युवती के साथ गायब हो गया था। इसके बाद दोनों को तलाश कर वापस लाया। लेकिन 8 मार्च को बलकार सिंह अपनी बाइक लेकर फिर घर से निकल गया, जिसका शव इस हाल में मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ