Report Exclusive रायसिंहनगर:- लाखों की अवैध शराब को छिपाने ले जा रहे थे पिकअप में डालकर तभी पुलिस के हत्थे चढ़े!


रायसिंहनगर। रायसिंहनगर में पुलिस ने आज शाम एक पिकअप वाहन में लाखों की अवैध शराब ले जाते हुए दो व्यक्तियों को काबू कर लिया गया। सब इंस्पेक्टर नाहर सिंह की टीम ने रायसिंहनगर-अनूपगढ़ मार्ग पर पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें राजस्थान निर्मित देसी शराब की 275 पेटियां लदी हुई थीं। 


एसआई नाहर सिंह ने बताया कि पिकअप के चालक सुशील निवासी चक 3 डीएएम रामसिंहपुर और साथ में सवार गोपाल निवासी चक 24 एपीडी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर पता चला है कि यह शराब एक ठेके से अवैध रूप से कहीं छिपाने के लिए ले जाई जा रही थी। 


कल 31 मार्च को ठेकों का अन्तिम दिन है। किसी ठेके पर बची हुई शराब को यह दोनों कहीं ओर लेकर जा रहे थे। यह शराब बाद में अवैध रूप से ही बेची जानी थी। उन्होंने बताया कि गोपाल ने इस शराब को ले जाने के लिए सुशील की गाड़ी को किराये पर किया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ