Report Exclusive श्रीगंगानगर:- पूर्व पार्षद एवं ऐश्वर्य ब्यूटी क्लिनिक की डायरेक्टर लविना को सिंगापुर में मिला बेस्ट ब्यूटीशियन अवॉर्ड


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर की पूर्व पार्षद एवं ऐश्वर्य ब्यूटी क्लिनिक की डायरेक्टर लविना वर्मा को सिंगापुर में बेस्ट ब्यूटीशियन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। लविना वर्मा सिंगापुर में आयोजित दस दिवसीय ब्यूटी सेमीनार में भाग लेने के लिए गई हैं। इस सेमीनार मेें भारत व कई अन्य देशों की महिलाएं भाग ले रही हैं। लविना वर्मा को शानदार मेकअप व ब्यूटी से सम्बन्धित अहम जानकारियां देने पर इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

लविना वर्मा ने बताया कि आज के आधुनिक युग में महिलाओं को खुबसूरत दिखने के लिए खूबसुरती से सम्बन्धित अधिक से अधिक जानकारियां इस सेमीनार में दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि महिला हो या पुरुष, दोनों को हर तरह के कार्यक्रमों, उत्सवों व मौकों पर खुद को किस तरह से तैयार होना चाहिए, इस बारे में भी सेमीनार में बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स दिये जा रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ