Report Exclusive हनुमानगढ़:- रायुप ने जिला पुलिस उपाधीक्षक को बढ़ रहे नशेड़ी व आवारा युवकों की धड़ पकड़ के लिये अभियान चलाने के संबंध मे सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को जिला पुलिस उपाधीक्षक को जिले में बढ़ रही नशेड़ी व आवारा युवकों की धड़ पकड़ के लिये अभियान चलाने के संबंध मे जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार सैक्टर 12 में बालिकाओं के स्कूल जाते आते समय आवारा किस्म के लडक़े उनसे छेड़छाड़ करते है तथा अश्लील फब्तियां कसते है। 


इन आवारा लडक़ों का टिकाना शीतला मन्दिर रोड़ से लेकर मिढढ़ा की दुकान के पास रहता है। इसी प्रकार वार्ड 7 में मिढढ़़ा की दुकान के सामने नशेड़ी प्रवृति के युवक रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक गांजा व नशीली गोलियों को अंजाम देते है। राष्ट्रीय युवक परिषद मांग करता है कि सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात कर इस प्रकार के दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करे। 


उन्होने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां पूरे शहर में टाउन व जंक्शन में हो रही है। पुलिस जल्द से जल्द इसकी रोकथाम का बंदोबस्त करे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, परसाराम नंदा, सुरेन्द्र वर्मा, प्रदीप कुमार, डीपी शर्मा, खुशी खन्ना, दीपक डाबला, आकाश नंदा, करण नंदा, पवन नंदा, प्रदीप व अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ