Report Exclusive सादुलशहर/लालगढ़:- दो युवतियां लापता


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में दो युवतियों के लापता हो जाने के समचार मिले हैं। लालगढ़ जाटान थाना में आज शुक्रवार को गांव दूलपुरा के एक शख्स ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन परसों बुधवार दोपहर को बिना बताये कही चली गई। परिवार के सदस्य खेत मेें फसल कटाई में लगे हुए थे। अपराह्न 3 बजे वह गायब हो गई, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।


 साथ लगते सादुलशहर थाने में भी आज कस्बे के एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 26 वर्षीय विवाहित बहन कल घर से गायब हो गई। पति से मनमुटाव के चलते यह युवती पिछले कुछ दिनों से पीहर में रह रही थी। पुलिस के अनुसार गांव खेरूवाला के पवन नामक युवक पर इस युवती को अपने साथ लेकर गायब हो जाने का शक जताया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ