Ad Code

Recent Posts

Report Exclusive हनुमानगढ़:- स्पेयर पार्ट्स व्यवसायी ने आत्महत्या की,सुसाइड नोट बरामद हुआ


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन में टाऊन मार्ग पर कड़वासरा कॉम्पलेक्स के नजदीक मिस्त्री मार्र्केट मेें आज रात एक स्पेयर पार्ट्स व्यवसायी ने अपनी दुकान में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रात लगभग 8.30 बजे किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि भुपेन्द्रा ऑटो स्पेयर की दुकान में उसके संचालक भूपेन्द्र वर्मा (35) का शव लटक रहा है। मौके पर पुलिस कुछ ही देर में पहुंच गई। 


शटर को उठाया तो भूपेन्द्र का शव फंदे पर लटका हुआ था। सुरेशिया मोहल्ला में 100 फुट रोड निवासी भूपेन्द्र की इस दुकान से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जानकारी के मुताबिक इस सुसाइड नोट में भूपेन्द्र ने चार-पांच जनों से दु:खी होकर खुदकुशी कर लेना लिखा है। 


पुलिस ने अभी सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी मिली है कि भूपेन्द्र वर्मा स्पेयर पार्ट्स के व्यवसाय के साथ-साथ फाइनेंस का काम भी करता था। उसने कइयों से रुपये लेने थे, तो कइयों को देने भी थे। रात 9 बजे भूपेन्द्र का पिता भी मौके पर पहुंच गया। समाचार लिखे जाने के समय पुलिस की कार्यवाही जारी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ