Advertisement

Advertisement

Report Exclusive भादरा:- पुलिस थाना में अनुसंधान कक्ष का शिलान्यास


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में सीआई पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने भादरा थाने में नियुक्ति के बाद थाने की कायाकल्प सुधारने के साथ नवाचार करने का बीड़ा उठाया है। थाने के रिकॉर्ड रूम में जब्त सामान को पिछले कई दिनों के प्रयासों के बाद स्टाफ ने साफ सफाई करते हुए चरणबद्ध तरीके से लगाया है। थानाधिकारी झाझडिय़ा ने एक भामाशाह के सहयोग से पुलिस थाने के पीछे पड़े कूड़ा-कचरा और गंदगी को हटाकर वहां पर एक पार्क निर्माण के लिए नक्शा तैयार किया है। 


पुलिस स्टाफ के बैठने के अभाव को देखते हुए थानाधिकारी कार्यालय के पास एक आधुनिक सुविधाओं से लैस अनुसंधान कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा। थाना क्षेत्र के गांव उत्तरादाबास निवासी गुजरात में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी किशन तंवर के सहयोग से इस अनुसंधान कक्ष का शिलान्यास गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के साथ किशन तंवर के अनुज सुरेन्द्र तंवर के कर कमलों द्वारा पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस मौके पर पुलिस थाना स्टाफ के साथ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा उपस्थित रहे। पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि जर्जर भवन की मरम्मत व रंग रोगन के लिए क्षेत्र के भामाशाहों व समाजसेवी लोगों की मदद ली जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement