Advertisement

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा


कोलंबो (वेबवार्ता)। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे परेरा हैमस्ट्रिंग सर्जरी की वजह से सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए परेरा को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी नहीं की। श्रीलंकाई बोर्ड ने आज आधिकारिक बयान जारी कर परेरा की इंजरी की जानकारी दी और साथ ही ये भी बताया कि स्क्वाड में उनके विकल्प का ऐलान नहीं किया जाएगा।

श्रीलंका टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैच लगातार हारकर 0-3 से सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में आखिरी दो वनडे मैचों में उपमहाद्वीप की टीम के पास सम्मान बचाने और क्लीन स्वीप का खतरा टालने का मौका है।


परेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में श्रीलंका टीम के नायक रहे थे। डरबन टेस्ट के आखिरी दिन परेरा ने 153 रनों की नाबाद पारी खेलकर श्रीलंका को एक रन से असंभव जीत दिलाई थी। परेरा की इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिन जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement