Sri Ganga Nagar - चार युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार


श्रीगंगानगर। रामसिंहपुर पुलिस ने बीती रात चक  दो  पीटीडी  के पास चार व्यक्तियों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पैदल जा रहे करण उफऱ् कालूराम (24) और सतपाल उर्फ एसपी पुत्र गोपीराम निवासी चक छह एनजैपीडी को काबू किया।


 इनके पास से 12 बोर का एक देसी पिस्तौल और एक जीवित कारतूस मिला। इसी गांव के पास एक अलग कार्रवाई में दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुरजाराम नायक तथा रामकरण पुत्र रामनारायण नायक निवासी चक 3 एफडीएम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 315 बोर के 10 कारतूस बरामद हुए हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ