Sri GangaNagar - अखंड रामनाम जाप की पूर्णाहूति आज,शहर में अनेक स्थानों से चलेंगे वाहन


श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित श्रीराम शरणम ट्रस्ट आश्रम में काफी दिनों से चले आ रहे अखंड रामनाम जाप की पूर्णाहूति कल रविवार को होगी। आश्रम के सेवादार सुरेन्द्र मेहंदीरत्ता एडवोकेट ने बताया कि यह रामनाम जाप 19 दिसम्बर से अखंड रूप से चल रहा है। कल रविवार शाम 6 से 7.30 बजे पूर्णाहूति की जायेगी। इस मौके पर साधकों को आश्रम ले जाने और वापिस छोडऩे के लिए शहर में विभिन्न स्थानों से वाहन चलेंगे। यह वाहन पुरानी आबादी में रवि चौक, ब्लॉक एरिया में एल ब्लॉक हनुमान मन्दिर, सेतिया कॉलोनी तथा बसंती चौक से चलेंगे। पूर्णाहूति के बाद प्रसाद वितरित किया जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ