Advertisement

Advertisement

किसानो की खराब फसल का तुरन्त सर्वे करें-जिला कलेक्टर

फसल बीमा योजना
जिला स्तरीय निगरानी समिति की हुई बैठक

श्रीगंगानगर। फसल बीमा योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभा कक्ष मे जिला कलक्टर एंव निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। 
बैठक मे कृषि विभाग के उपनिदेशक (विस्तार) ने बताया कि 15 व 16 अप्रैल को जिले मे असामयिक वर्षा ,  ओलावृष्टि व अंधड के कारण रबी फसलो मे गेहूं चना सरसो व जौ आदि में नुकसान हुआ है। बीमा कम्पनी के टोलफ्री नम्बर 0141-2545227 पर किसानो को शिकायत दर्ज करने मे परेशानी आ रही है। इस सबंध मे जिला कलक्टर ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के स्थानीय प्रतिनिधि हनुमानसिंह के द्वारा किसानो के फोन नही उठाने की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुये बैठक मे उपस्थित सदस्यो ने अपने अपने मोबाईल से बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर सायः 6.40 से 7 बजे तक व्यस्त की टोन आती रही 
सात दिवस मे नुकसान की सूचना कर सकते है
फसल बीमा योजना के दिशा निर्देशो के अनुसार किसान कृषि विभाग अथवा बैंक के अधिकारियो के माध्यम से लिखित मे सात दिवस मे भी नुकसान के संबध मे सूचित कर सकता है। कृषि विभाग अपने सहायक कृषि अधिकारी , कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से समस्त प्रभावित किसानो की प्राप्त शिकायत सबंधित सहायक निदेशक कार्यालय मे शिकायत दर्ज कर बीमा कम्पनी के स्थानीय प्रतिनिधि को शिकायत सुपुर्द कर रसीद प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे इसे ही कृषक की शिकायत कम्पनी मे दर्ज होना व बीमा कलेम के लिए पात्रा माना जायेगा। इस संबध मे बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि हनुमान सिंह ने सहमति प्रदान की। 

जिला कलक्टर श्री नकाते ने दो दिवस मे पटवार हल्कावार संबधित गिरदावर व सहायक कृषि अधिकारी द्वारा सयुक्त रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु समस्त तहसीलदार व सहायक निदेशक कृषि को पाबन्ध करने के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने 25 प्रतिशत से अधिक से तथा 25 प्रतिशत से कम फसल खराबे वाले पटवार सर्किल के अनुसार सर्वे के निर्देश दिए है, इसके पश्चात समिति द्वारा फसल खराबे का विस्तृत सर्वे किया जायेगा।  उन्होने कहा कि सर्वे का कार्य मे किसी तरह का विलम्ब नही होना चहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement