Report Exclusive नोहर:- हिरण, रोजड़ा व गायो के लिए पानी टैंकर की शुरुआत


 नोहर(प्रदीप शर्मा) क्षेत्र के आस पास खेळ एवम जोहड़ी में हिरण, रोजड़ा, गाय व अन्य जीव जंतुओं व पक्षियों के लिये पानी टैंकर की शुरुआत जन सहयोग से ब्राह्मण पाठशाला महाविद्यालय से भारत माता आश्रम के महंत राम नाथ अवधूत एवम पंडित सुधीर कुमार शास्त्री के सानिध्य में भगवा झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । 

इस अवसर पर  हिदू जागरण मंच के संयोजक मनोज चोधरी सेवा भारती के मंत्री प्रह्लाद पेंटर विश्व हिन्दू परिषद के संयोजक दीपक कस्वां समाजसेवी अनुभव खदरिया एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे यह योजना दो तीन माह तक नियमित चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ