Ad Code

Sameja kothi- पिता और बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार!

             (फाईल फोटो)
समेजा कोठी।एक तरफ पूरा देश कंजक पूजन से नवरात्रा स्थापना की तैयारीयों में लगा था वही नवरात्रा स्थापना से एक दिन पूर्व यानि शुक्रवार के दिन समेजा थाने के गांव सलेमपुरा में शर्मनाक घटना घटी जिसके सुनते ही सब सोचने पर मजबूर हो गये की इतने सख्त कानून के प्रावधान के बाबजूद लोगो में डर क्यों नही।

घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11.30 बजे की हैं लेकिन प्रार्थी महिला ने शुक्रवार देर रात 10.30 बजे समेजा थाने में मामला दर्ज करवाया।प्रार्थी ने समेजा पुलिस को बताया की मैं पशुओं के लिए शुक्रवार सुबह ही तुडी लाने के लिए गई हुई थी जब मैं दिन में लगभग 11.30 बजे वापिस लौटी तो मेरी 10 वर्षीय बेटी रो रही थी मैंने रोने का कारण पुछा तो बच्ची ने अपने पिता की करतूत का सारा सच बता दिया।

महिला ने अपने पति के खिलाफ समेजा थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।हनुमान नायक शराब का आदि बताया जा रहा हैं।पूलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट 3/4,5/6 की आईपीएस की धारा 377 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement