Advertisement

Advertisement

मजदूर दिवस पर दी जानकारी


श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार 1 मई 2019 को मजदूर दिवस के अवसर पर सूरतगढ़ बाईपास, श्रीगंगानगर पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मजदूरों को उनको मिलने वाले अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं मजदूरों के बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृति एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
    इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुषमा पारीक ने नालसा, नई दिल्ली की वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार संबंधी योजना की जानकारी प्रदान की। श्री अनूभव तिवाड़ी, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, श्रीगंगानगर श्री तुषार बिश्नोई प्रशिक्षु आर.जे.एस व श्री अजयदीप सिंह, प्रशिक्षु आर.जे.एस. ने भी श्रमिकों के कल्याणार्थ बनी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement