Advertisement

Advertisement

कार्यपालक मजिस्ट्रेट सजगता से उतरदायित्वों को पूरा करेंः- जिला निर्वाचन अधिकारी


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चुनाव में लगाये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रटों को सजगता के साथ अपने उतरदायित्वों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेटों को दिये गये सभी वाहन जीपीएस प्रणाली से लेस है तथा जिला स्तर पर ट्रेकिंग की व्यवस्था रहेगी।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते बुधवार को राजकीय कन्या महाविधालय में लोकसभा चुनाव के दौरान लगाये गये मजिस्ट्रेट को क्षेत्रा में रवानगी से पूर्व आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे। कही पर कोई व्यक्ति दवाब महसूस कर रहे हो तो उनसे संपर्क करना है। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, छाया की स्थिति देखनी है। एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक के रास्तों से भली भांति परिचित होने चाहिए।
    उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी के दिन मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना करवाना है तथा मतदान केन्द्र तक पहुंचने तक उनके पीछे रहना है। मतदान केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होगी। 6 मई को मतदान दिवस के दिन मोकपोल का विशेष ध्यान रखना है। प्रातः 6 बजे मोकपोल के पश्चात क्लीयर का बटन दबाकर वीवीपेट से मोकपोल की पर्चियां निकालकर काले लिफाफे में रखनी है। इसके पश्चात 7 बजे वास्तविक मतदान प्रारम्भ होगा।
    मतदान समाप्ति के बाद लाईन में लगे मतदाताओं को सायं 6 बजे अंतिम व्यक्ति से पर्चियां वितरित की जायेगी। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को सुरक्षित संग्रहण स्थल पर लाकर निर्धारित प्रपत्रों के साथ जमा करवानी होगी। आपसी तालमेल, विश्वास व तन्मयता के साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाना है। वाहनों में अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपेट रहेंगे, जो जरूरत पड़ने पर काम में लिये जायेंगे।
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त रहेंगेः- पुलिस अधीक्षक
    पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये गये है। सुरक्षा कर्मियों की इस प्रकार मल्टी लेयर बनाई गई है, जो प्रत्येक 10-15 मिनट के बाद कोई न कोई उडनदस्ता मतदान केन्द्र पर पहुंचता रहेगा। जिले में 108 एसएसटी और एफएसटी के उडन दस्ते है, जो मतदान दिवस के दिन गश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के अन्दर व बाहर अनावश्यक भीड़ को इकठ्ठा न होने दें। कोई असमाजिक गतिविधि नजर आये तो तुरन्त पुलिस को सुचित करना है।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, एडीएम प्रशासन श्री ओ.पी.जैन, एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, राजस्व अपील अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हरितिमा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी व 6 विधानसभाओं में लगाये गये मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement