28 तक जिले में वैन द्वारा विधिक जागरूकता
श्रीगंगानगर। रालसा जयपुर के निर्देशानुसार न्याय आपके द्वार की संकल्पना को सुनिश्चित करने के क्रम में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वैन शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर श्रीगंगानगर में विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु आयी। मोबाईल वैन के आगमन पर सभी कर्मचारीगण एवं न्यायिक अधिकारीगण द्वारा मोबाईल वैन का स्वागत किया गया। विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो प्रकरण) श्रीगंगानगर श्री सुनिल रणवाह एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 2 श्री पलविन्द्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वैन को विधिक सेवा के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ( अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश) श्रीमती सुषमा पारीक ने बताया कि इस अवसर विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो प्रकरण) श्रीगंगानगर श्री सुनिल रणवाह एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 2 श्री पलविन्द्र सिंह एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय श्रीगंगानगर श्री अनुभव तिवाड़ी, अधिवक्ता तथा कर्मचारीगण भी मौजूद थे।
सचल लोक अदालत एवं मोबाईल वैन 28 मई 2019 तक जिला श्रीगंगानगर में बाल विवाह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अन्य विधिक जागरूकता बाबत विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार करेगी।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे