Advertisement

Advertisement

पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम जारी,31 पीएस रायसिंहनगर की अर्शदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम जारी
श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत सतरंगी सप्ताह के दौरान करवाई गई पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि मिडिल वर्ग में ग्रामोत्थान सैकेण्डरी बाल विद्यालय सूरतगढ की सोनगरा ने प्रथम, नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के मोहित सोलंकी ने द्वितीय, सरस्वती विधा मंदिर सादुलशहर के कुमार किशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनीयर वर्ग में गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के हेमंत कुमार ने प्रथम, नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर की सुजाता पारीक व बसंत वैली पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के तुषार बंसल ने द्वितीय, नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के मानव स्वामी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 31 पीएस रायसिंहनगर की अर्शदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर की समनप्रीत ने प्रथम, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय रंगमहल सूरतगढ के राजीवनाथ व गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के शफनूर कोर ने द्वितीय, गोल्डन रेज पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के सुधीर कासनियां व गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर की अराधना ग्रोवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑपन वर्ग में गुरू ग्राम टी टी कॉलेज श्रीविजयनगर के कृष्णा शर्मा ने प्रथम, गुरूग्राम टी टी कॉलेज श्रीविजयनगर की मंजू ने द्वितीय तथा महाराजा अग्रसेन प्राईवेट आईटीआई सूरतगढ की प्रतिभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement