Advertisement

Advertisement

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2019-20 के लिये मांगे आवेदन


15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है
श्रीगंगानगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीगंगानगर में प्रवेश सत्रा 19-20 के लिये विभिन्न व्यवसायों में 15 जुलाई 2019 तक केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के द्वारा प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल ेsso.rajasthan.gov.in/E-mitra kiosk के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते है। अभ्यर्थी वेबसाईटःhttp://hte.rajasthan.gov.in  का अवलोकन कर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। प्रवेश संबंधित विभिन्न सूचनाएं एवं प्रवेश विवरणिका विभाग की वेबसाईटwww.livelihoods.rajasthan.gov.in  एवं आईटीआई में उपलब्ध है। 10वीं उतीर्ण व्यवसाय में इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कोपा, इलैक्ट्रोनिक्स, वैल्डर, स्टेनोग्राफी (हिन्दी), पलम्बर, डीजल, मैकेनिक, ड्राफट्मैन, सिविल, सिंविग टेक्नोलोजी, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडिशनर, मैकेनिक (ट्रैक्टर) में तथा 8 वीं उतीर्ण व्यवसाय में वायरमैन ट्रैड में प्रवेश दिये जायेंगे। 
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी को आयु प्रवेश वर्ष के 01 अगस्त को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय आईटी आई में महिलाओं से प्रशिक्षण शुल्क नही लिया जायेगा। दो वर्ष का कोर्स पूर्ण करने पर अभ्यर्थी को उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश हेतु 12वीं के समकक्ष माना जावेगा। इसी तरह एक वर्ष का कोर्स  पूर्ण करने पर अभ्यर्थी को उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश हेतु 10वीं के समकक्ष माना जावेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement