Advertisement

Advertisement

मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति

मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति
श्रीगंगानगर। प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति 'सम्मान आपके द्वार यात्रा के तहत 22 ओर 23 जून को आरबीएसई ओर सीबीएसई बोर्ड की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा-2019 में जिलास्तर पर प्रथम रहने वाले ब्राह्मण समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं। प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र जेटली ने बताया कि समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिये प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश गौड़ के नेतृत्व में सम्मान आपके द्वार यात्रा का आगाज 22 जून को एल ब्लॉक हनुमान मन्दिर से वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के साथ होगा। इस दौरान 22 जून शनिवार को शहर की प्रतिभाओं को सायं 4.15 बजे ओर 23 जून रविवार को गांवों की प्रतिभाओं को प्रात: 8.15 बजे सम्मानित करने के लिये टीम उनके घर जायेगी। जहां पर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया 22 जून को श्रीगंगानगर की सीबीएसई बोर्ड की स्थानीय विप्र प्रतिभाओं रक्षित शर्मा (97.20 प्रतिशत अंक), हर्षिता शर्मा (96.20 प्रतिशत अंक), मयूख शर्मा (94.20 प्रतिशत अंक) व दिनेश शर्मा (89.40 प्रतिशत अंक) को वैद्य शिवप्रकाश स्मृति प्रतिभा सम्मान से गौड़ परिवार की ओर से तथा आरबीएसई बोर्ड की स्थानीय विप्र प्रतिभा शुचि शारद (92.60 प्रतिशत अंक) ओर पदमपुर की कल्पना शर्मा (98.17 प्रतिशत अंक), सूरतगढ़ के प्रियांशु शर्मा (93 प्रतिशत अंक) व श्रीरामसिंहपुर के तुषार शर्मा (92.60 प्रतिशत अंक) को प्रकाशहंस स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं समिति अध्यक्ष जगदीश गौड़ ने बताया कि सभी विप्र प्रतिभाओं को प्रोत्साहन स्वरूप श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र, समिति की पुस्तिका मानव दर्पण की प्रति व 2100 रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement