बिडला ऑडिटोरियम में होगा राज्य स्तरीय समारोह
श्रीगंगानगर/जयपुर। मुख्यमंत्रा श्री अशोक गहलोत गुरूवार को जयपुर में बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 के तहत पंजीकृत किसानों को ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी बुधवार को सहकारिता मंत्रा श्री उदय लाल आंजना ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में श्री गहलोत सहकारी एटीएम मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे तथा पैक्स/लैम्पस में व्हाइट लैबल एटीएम की स्थापना का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के किसान भाग लेंगे। कृषि मंत्रा श्री लाल चंद कटारिया, सहकारिता राज्य मंत्रा श्री टीका राम जूली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि मुख्य सचिव श्री डी. बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्री निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) श्री पी. के. गोयल, प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि छह जिलों के किसानों का ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का लाइव प्रदर्शन भी किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे