जिले के सात कियोस्क अनियमितताओं के कारण बंद किये गये


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जिले में संचालित ऐसे सात कियोस्क जिन्होंने आवेदन शुल्क से अधिक राशि वसूल की, कूट रचित दस्तावेज अपलोड करने तथा वित्तिय अनियमितताओं के कारण उन्हें तुरन्त प्रभाव से बंद किये गये है। 
सूचना प्रोद्यौगिकी की उपनिदेशक श्रीमती रूचि गोयल ने बताया कि 8पीएसडी रावला मंडी घडसाना के गोरीशंकर का कियोस्क आवेदन शुल्क से अधिक राशि वसूलने, 2 एमएलडी घडसाना के  गोपाल कृष्ण द्वारा कूट रचित दस्तावेज अपलोड करने, 3 एमएलडी घडसाना के धर्मपाल द्वारा कूट रचित दस्तावेज अपलोड करने, ग्राम पंचायत ढाबां सूरतगढ श्री संजय कुमार का कियोस्क तृतीय पेलेन्टी आरोपित होने के कारण, राणाप्रताप कॉलोनी गंगानगर विष्णु मोदी द्वारा वित्तिय अनियमितता करने के कारण, सूरतगढ के श्रीकान्त द्वारा आवेदन शुल्क से अधिक राशि वसूलने एवं सरदारगढ के अभिषेक कुमार द्वारा भी आवेदन शुल्क से अधिक राशि वसूलने के कारण संचालित कियोस्क को तुरन्त प्रभाव से बंद किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ