Advertisement

Advertisement

महिलाएं परिवार की आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं

गांव धनुर में आजीविका का कार्यक्रम
पांचवे कलस्टर की हुई शुरूआत

श्रीगंगानगर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वाधान में गुरूवार को ब्लॉक करणपुर के ग्राम धनुर में श्रीगंगानगर जिले का पॉंचवें कलस्टर स्तरीय फैडरेशन नई दिशा राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति, धनुऱ का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के कर कमलों द्वारा किया गया। 
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नकाते ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए गरीब महिलाओं के विकास में राजीविका द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परियोजना से गरीब महिलाऐं स्वयं सहायता समूह में जुड़कर लघु बचत राशि जमा कर समूह को आर्थिक दृष्टि से सृदढ़ बनाने के साथ ही परियोजना से प्राप्त आजीविका सवंर्द्धन राशि का सदुपयोग कर अपने परिवार का आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है, जो महिला सशक्तिकरण का प्रथम प्रयास है। समूह से जुड़ी महिलाऐं कृषि क्षेत्रा में भी विभिन्न तकनीकों का प्रयोग कर अपने परिवार की आय बढ़ा सकती है। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं से निःशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
स्वयं सहायता समूहों की गरीब महिला सदस्यों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए धनुर ग्राम के 9 ग्राम पंचायत के 219 स्वयं सहायता समूह की दो हजार से अधिक गरीब महिलाओं को जोड़ा गया है, जिसमें 17 ग्राम संगठन कार्यरत है। नवनिर्मित सहकारी समिति की मनोनीत अध्यक्षा सिमरण देवी एवं सचिव संतोष देवी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। 
जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका श्री प्रेम सिंह राठौड़ ने वित्तीय वर्ष में विभागीय प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि करणपुर ब्लॉक के शेष तीन सीएलएफ अगले माह तक बना दिये जायेगेंं ताकि समूह महिलाएं स्वंतत्रा रूप से सर्वांगीण विकास में भागीदार बन सकें। श्री शिवसिंह पंवार निर्देशक आरसेटी ओबीसी एवं डा. संजीव भादू सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) ने अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक महाप्रबन्धक एसबीआई देवी लाल मेहरा ने बैंक से मिलने वाली वित्तीय सुविधाऐं प्रदान करने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने आरसेटी से प्रशिक्षित प्रशिक्षाणार्थियों, ए-ग्रेड नोडल ग्राम संगठन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों की महिला कैडरो, स्टॉफ कर्मियों महिलाओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में परियोजना प्रबन्धक राजीविका जयपुर देवेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी करणपुर श्रीमती रीना छीपा, एसबीआई के अरविन्द गुप्ता सहित संरपंच श्री सोहन लाल, पंचायत समिति सदस्य शौभा िंसंह एवं ग्राम पचं भी उपस्थित थे तथा कार्यक्रम में राजीविका स्टॉफ जिला प्रबन्धक चन्द्रशेखर, आत्माराम कुमावत, विजयलक्ष्मी कुमावत, सीएलएम दौलत सिंह, पारस कंवर, निर्मला कंवर, आशीष नामदेव सहित सभी आरपीआरपी ने भी भाग लिया। मंच संचालन जिला प्रबन्धक चन्द्रशेखर द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement