Advertisement

Advertisement

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव की खबरों का रिएक्शन!बड़ी पार्टियों के नेता व पंचायत समिति से अधिकारी पहुंचे धरना स्थल,वार्ता विफल

               (वार्ता का प्रयास करते पंचायत समिति कर्मचारी)        समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)शुक्रवार सुबह से समेजा कोठी राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य द्वार पर  ग्रामीण अनशनकारी सुरेन्द्र इंदलिया के साथ धरना स्थल पर डटे हुए हैं।धरना देने वाले लोगों ने आज सरपंच सचिव को पंचायत घर का ताला तक नही खोलने दिया।हम आपको बता दे की रिपोर्ट एक्सक्लुसिव  ने बीती रात"धरना अनशन में तब्दील" शीर्षक से खबर लगाई थी,खबर लगते ही दोनों पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पंचायत समिति अफसरों में हलचल तेज हो गई।परीणामस्वरूप आज शनिवार के दिन बीजेपी से ओम सारस्वत,पंचायत समिति उप प्रधान भवानी सिह धाभाई,बीजेपी के रघुवीर सिह समझाईस हेतु लोगों से बातचीत की और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयास करने की बात कही।वही वार्ता कर्म में पंचायत समिति से कर्मचारी महेन्द्र कुमार,पूर्ण राम भी आये व काफी समय तक अनशनकारी से बातचीत करते रहे,लेकिन समस्या का हल नही निकल पाया।लोंग समेजा के वार्ड 13 में शौचालय व अन्य सरकारी लाभ देने की बात पर अड गये।धरने पर अनशनकारी के साथ वार्ड 13 की पंच गोगादेवी भी मौजुद थी।जब लोगों ने शौचालय न मिलने की बात कही तो कर्मचारी ने आवेदन करने की बात कही लेकिन लोगों ने बताया की पंचायत घर में आवेदन किये हुये साल से ऊपर हुआ हैं तो आवेदन की पावती रसीद मांगने लगे।आखिर पावती दी किसको हैं?हरिजन बस्ती के गरीब लोगों को वर्तमान विधायक बलवीर सिह ने भी लोगों से वादा किया था की यदि विधायक बना तो लोगों को आवासीय पट्टा जारी करवाने का प्रयास करूगा लेकिन आजतक कोई प्रयास नही किया।वार्ड 13 की पंच ने जमकर अधिकारीयों को खरी खरी सुनाई की यदि आप वार्ड को गांव के सदस्य मानते ही नही तो सरपंची चुनाव में वोट क्यों मांगे जाते हैं।खबर लिखे जाने तक अनशनकारी के साथ महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग बैठे थे।वही वार्ता भी बेनीतीजा रही।लोगों का सरपंच व सचिव के प्रति नराजगी इतनी हैं की बोलते ही नही थमते।लोग 10 सूत्री मांग पर अडिग हैं और पंचायत घर में नये स्टाफ आने पर ही पंचायत घर खुलने देने पर अडे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement