Sameja kothi-अनशनकारी की तबीयत बिगडी अस्पताल में भर्ती,दुसरा बैठा अनशन पर

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पिछले तीन दिन से अनशन कर धरने पर बैठे सुरेन्द्र इंदलिया का स्वास्थ्य आज सुबह अचानक खराब हो गया और बेहोशी आ गई।सुचना मिलते ही रिपोर्ट एक्सक्लुसिव ने न्युज अपडेट की जिससे प्रशासन हरकत में आया और समेजा पूलिस थाने से हवलदार जगतार सिह मय स्टाफ व डॉक्टर की टीम धरना स्थल पंहुचकर अनशनकारी इंदलिया का स्वास्थ्य जांच किया।डॉक्टर ने इंदलिया के बीपी कम,शुगर लेबल भी कम पाया।इंदलिया की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने समेजा कोठी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कर ड्रिप लगाई हैं।इंदलिया के स्थान पर सतनाम सिह पूत्र मेहन्द्र सिह ने अनशन शुरू कर दिया हैं।
                              (अस्पताल में भर्ती अनशनकारी)
हम आपको बता दे की समेजा पंचायत के द्वारा करवाये विभिन्न कार्यों की जांच व वार्ड 13 को सभी सुविधा देने सहित 10 सूत्रीय मांग पर अडे हुये हैं।सबसे बडी बात हैं की सता पक्ष का कोई जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर नही पंहुचे हैं।जबकि बीजेपी के स्थानीय नेता वार्ता कर समझोता करवाने की कोशिश करते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ