छजगरिया मौहल्ले मे नशा मुक्ति शिविर का आयोजन


श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत संचालित “पैबन्द “कार्यक्रम में शनिवार को पुलिस थाना जवाहरनगर द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन नायक धर्मशाला, छजगरिया मौहल्ला वार्ड नम्बर 39 श्रीगंगानगर मे किया गया। 

कार्यक्रम में श्री इस्माईल खां वृताधिकारी शहर श्रीगंगानगर ने  मुख्य अथिति के रुप मे उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि अब समय आ गया है कि छजगरिया मौहल्ले के लोग भी नशे, अपराधिक गतिविधियो व कुरितियों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा मे शामिल होकर समाज में गौरव प्राप्त करे। उन्होने कहा कि छजगरिया मौहल्ले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने में पुलिस प्रशासन प्रयासरत है, जिसमे रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सहयोगरत है, यहा के निवासियों को आगे आकर इसमे अपना सहयोग देना चाहिये जिससे यह इलाका प्रगतिशील मौहल्ले का रुप ले सके। 
कार्यक्रम में नशा मुक्ति विशेषेज्ञ डॉ0 रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रुप में अपने सम्बोधन मे कहा कि नशा कोई भी हो, नशे की लत कितनी भी पुरानी क्यो ना हो, नशा बिना किसी तकलीफ के उचित ईलाज से छोडा जा सकता है। डॉ0 गोयल ने नशीले पदार्थो के सेवन के दोषो-दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुये नशो से दूर रहने,  नशा छोडने, नशा छुडवाने के सरल वैज्ञानिक उपायो की जानकारी देते हुये उपस्थित जन समुह को नशो से जीवनभर दूर रहने की समझाईश की। 
कार्यक्रम में रोटरी क्लब श्रीगंगानगर के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने छजगरिया मौहल्ले को नशा मुक्त करने व अपराध मुक्त करने तथा मौहल्ले का सर्वागीण विकास के लिये हर संभव मदद देने का भरोसा दिया तथा भविष्य में भी मौहल्ले में मदद व विकास के कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उप सभापति नगर परिषद लक्की दाबडा,  रोटरी क्लब के सचिव डॉ0 जसमोहन सिंह,  पुर्व अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह हैरी, सदस्य रोटेरियन श्री संजीव नारंग, श्री सुनील मुंजाल, श्री रवि गोटेवाला, श्री सुरेन्द्र गर्ग, श्री मनमोहन सिंह, श्री लोकेश सिहाग, श्री बलप्रीत सिंह, पत्राकार श्री राजकुमार जैन, समाज सेवी श्री विजय किरोडीवाल सहित छजगरिया मौहल्ले के महिला व पुरुषो ने भारी संख्या मे भाग  लिया। 

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रोडक्ट चैयरमैन डॉ0 संदीप चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अपने सम्बोधन मे कहा कि रोटरी क्लब द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर छजगरिया मौहल्ले को एक आदर्श मौहल्ले के रुप में विकसित करने का सकल्प लिया गया है, जो अवश्य ही निकट भविष्य मे फलीभूत होगा।                             
कार्यक्रम में पुलिस थाना जवाहरनगर के थानाधिकारी श्री प्रशान्त कौशिक ने मौहल्ला वासियों से संवाद कायम करते हुये कहा कि पुलिस मौहल्ला वासियों की मदद के लिये हर क्षण तैयार है। मौहल्ले मे व्याप्त बुराईयो को समाप्त करने के लिये अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वान दिया तथा उपस्थित लोगो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्रीमति ज्योति नायक एसआई ने लोगो को समझाईश की। उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त 2019 को पुलिस थाना जवाहरनगर के थानाधिकारी श्री प्रशान्त कौशिक, श्रीमति ज्योति नायक एसआई के नेतृत्व में छजगरिया मौहल्ले के लोगो को साथ लेकर मौहल्ले मे सफाई अभियान चलाया गया तथा निकट भविष्य में पौधा रोपन कार्यक्रम भी किया जावेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन पैरालीगल वॉलंटियर श्री इन्द्रमोहन सिंह जुनेजा द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ