समेजा में जीसीए कोचिंग अकेडमी ने करवाई दौड़ प्रतियोगिता

समेजा कोठी।आज समेजा गांव में GCA कोचिंग सेंटर समेजा कोठी के द्वारा दौड़ प्रतयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आस -पास के गांवों के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया । इस प्रतियोगिता में  बाबा दीप सिंह स्प्रोट्स युवा केन्द्र द्वारा सभी  प्रबंध किये गए और  प्रधान अमरीक सिंह के द्वारा सभी खिलाड़ियों को फ्रूट का वितरण भी किया गया  । इसमे नेहरू युवा केन्द्र श्री गंगानगर के रायसिंहनगर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ( इन्द्रजीत खीवा व अभिषेक प्रजापति )दोनों  की अहम भूमिका रही । इसमें 1600 मीटर में प्रथम  रहे नवल कुमार s/o रोहितास  को ट्रॉफी व 1100 रुपये का नगद इनाम व 800मीटर  में प्रथम रहने वाले गुमान राम s/o कस्तूरी  लाल को ट्रॉफी व  500 रुपये का नगद इनाम दिया गया । द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने  वालों को ट्रॉफी देकर समानित किया गया । इसमे समेजा के सरपंच राजपाल सिंह मुख्य अतिथि थे । GCA कोचिंग  सेंटर के संस्थापक कन्हैया बागड़ी जी ने बताया कि आगामी प्रतियोगिता जल्द होगी और  सभी खिलाड़ियों ओर ग्राम वासियो का धन्यवाद किआ । इस दौरान अभिषेक प्रजापति एवं इंद्रजीत खीवा दोनों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जल शक्ति अभियान की जानकारी दी तथा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ