वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करने वाले होंगे पुरस्कृत

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करने वाले होंगे पुरस्कृत
श्रीगंगानगर,। पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर क्षेत्रा में लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से भरसक प्रयास कर अभियोग संख्या 313/19, 335/19 व 336/19 धारा 379 भादसं. पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर में चोरियां हुई मोटरसाईकिलो को बरामद कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करने का सराहनीय कार्य करने पर उप महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के हौसला अफजाई हेतु नगद ईनाम प्रदान किये गये है। उन्होने बताया कि श्री निकेत पारीक पु.नि. को 501 रूपये,  श्री भूपसिंह, उ.नि को 301 रूपये, श्री धर्मेन्द्र सिंह स.उ.नि. को 301 रूपये, श्री आत्माराम कानि0 चालक 1073 को 201 रूपये, श्री इन्द्राज पूनिया कानि 0443 को 201 रूपये, श्री विनोद कानि0 452 को 201 रूपये तथा श्री राजेन्द्र सिंह कानि0 1684 को 201 रूपये ईनाम स्वरूप प्रदान किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ