Advertisement

Advertisement

बीमा कम्पनी के कार्मिकों के लिये स्थान का निर्धारण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019-20

श्रीगंगानगर,। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019-20 के सफल क्रियान्वयन के लिये जिले के लिये अधिसूचित बीमा कम्पनी द्वारा जिले में कृषकों को योजना की जानकारी उपलब्ध करवाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिये बीमा कम्पनी के कार्मिकों का स्थान सुनिश्चित किया गया है, जिससे संबंधित किसान बीमा कम्पनी के कार्मिक से संपर्क कर सकेंगें। बीमा कम्पनी के कार्मिको को उपनिदेशक कृषि जिला परिषद कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यालय तथा तहसील स्तर पर सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित करने के निर्देश दिये गये है। अधिसूचित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया द्वारा तहसील स्तर पर नियुक्त कार्मिकों के लिये स्थान उपलब्ध करवाया जायेगा। 
उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर.मटोरिया ने बताया कि तहसील गंगानगर के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर संजय कुमार, मोबाईल नम्बर 9132790005, ई-मेल आईडीsanjayjaat151997@gmail.com  है तथा ये सहायक निदेशक कृषि श्रीगंगानगर में उपलब्ध रहेगें। तहसील पदमपुर के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर रोहित कुमार , मोबाईल नम्बर 7568024620, ई-मेल आईडी pacharrohit12@gmail.com  है तथा ये किसान सेवा केन्द्र पदमपुर में उपलब्ध रहेगें। तहसील सूरतगढ के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर राजेश कुमार , मोबाईल नम्बर 9561284013, ई-मेल आईडी rajeshsharmakanwani@gmail.com  है तथा ये किसान सेवा केन्द्र सूरतगढ में उपलब्ध रहेगें। तहसील सादुलशहर के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर कुलदीप कुमार , मोबाईल नम्बर 8385815625, ई-मेल आईडीkuldeepkookna25@gmail.com है तथा ये सहायक निदेशक कृषि कार्यालय सादुलशहर में उपलब्ध रहेगें। तहसील श्रीकरणपुर  के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर सुमेश कुमार, मोबाईल नम्बर 7740940004, ई-मेल आईडीsumeshkumar07071995@gmail.com है तथा ये सहायक निदेशक कृषि श्रीकरणपुर में उपलब्ध रहेगें। तहसील रायसिंहनगर के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर  मुकेश कुमार , मोबाईल नम्बर 9983360997, ई-मेल आईडी mukeshjyani20@gmail.com है तथा ये सहायक निदेशक कृषि रायसिंहनगर में उपलब्ध रहेगें। तहसील अनूपगढ के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर सुरेन्द्र कुमार , मोबाईल नम्बर 7412986341, ई-मेल आईडीsurenderbana4444@gmail.com  है तथा ये सहायक निदेशक कृषि अनूपगढ में उपलब्ध रहेगें। तहसील घडसाना के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर सुरेन्द्र कुमार, मोबाईल नम्बर 9549581119, ई-मेल आईडी jaat.surender4@gmail.com  है तथा ये किसान सेवा केन्द्र घडसाना में उपलब्ध रहेगें। तहसील श्रीविजयनगर के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर अजय सिंह, मोबाईल नम्बर 9783186253, ई-मेल आईडी khalistan.klf@gmail.com  है तथा ये किसान सेवा केन्द्र श्रीविजयनगर में उपलब्ध रहेगें। तहसील रावला के लिये बीमा कम्पनी का कोर्डिनेटर संदीप कुमार , मोबाईल नम्बर 8094185831, ई-मेल आईडीsandeepjakhar123456@gmail.com  है तथा ये किसान सेवा केन्द्र रावला में उपलब्ध रहेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement