Advertisement

Advertisement

ओरियन्टल बैंक में सम्पन्न हुआ राजभाषा पुरस्कार समारोह


श्रीगंगानगरः। ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, मण्डल कार्यालय के सभागार में सोमवार को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक श्री नारायण शर्मा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बैंक के सभी स्टॉफ सदस्यों का आह्वान किया कि वे अपने दैनिक कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और ग्राहकों को राजभाषा हिंदी में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाएं।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री रोशन लाल चायल ने सभी का स्वागत करते हुए बैंक के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मुकेश कुमार जैन के संदेश का वाचन किया। उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति की जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया कि वे बैंक के दैनिक कामकाज जैसे ई-मेल, पत्राचार व आवेदन पत्रों से संबधित कार्यों सहित आंतरिक कामकाज को हिंदी में संपादित करें ।
इस मौके पर बैंक के मण्डल कार्यालय के तत्वावधान में 01 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2019 तक आयोजित किए गए हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न हिंदी प्रोत्साहन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतियोगियों को सहायक महाप्रबंधक श्री नारायण शर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सतीश कुमार जैन एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री रोशन लाल चायल ने सम्मानित किया ।
प्रतियोगिताओं की इस श्रृंखला में समाचार पाठ प्रतियोगिता में प्रथम रहे श्री कपिल काठपाल, द्वितीय रहे श्री मनप्रीत सिंह तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री रवि गेरा एवं श्री तरूण आनंद को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह आशु भाषण प्रतियोगिता में श्री कौशल कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि श्री मनप्रीत सिंह ने द्वितीय एवं श्रीमती संतोष गोदारा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी क्रम में शब्द ज्ञान स्पर्धा में श्री बलवंत राम ने प्रथम एवं श्री राजकुमार ने द्वितीय तथा श्री बिन्टु सोलंकी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। एक अन्य रोचक व ज्ञानवर्धक प्रश्नमंच प्रतियोगिता में श्री दिग्विजय सिंह की टीम ने प्रथम तथा श्री श्याम गुप्ता की टीम ने द्वितीय एवं श्री राकेश कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित इन स्पर्धाओं में शिक्षाविद् डॉ. शिव कटारिया, मुख्य प्रबंधक श्रीमती अंजना कुक्कड़ एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री रोशन लाल चायल ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। पखवाड़े के समापन अवसर पर आयोजित इस गरिमामयी समारोह का सधा हुआ संचालन डॉ. शिव कटारिया ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement