Advertisement

Advertisement

2 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित व एक निरस्त


2 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित व एक निरस्त
श्रीगंगानगर, 16 सितम्बर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 2 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं एक का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक डी एस उप्पल ने बताया कि जय हनुमान मैडिकल स्टोर नाहारावाली का 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक तथा दशमेश मैडिकल स्टोर गांव 27ए का 23 से 27 सितम्बर तक का अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया है। इसी प्रकार मै. जैदका मेडिकोज अरायण का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement