20 ओवरस्पीड यात्री वाहनों के चालान, एक वाहन सीज

  • दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से की जा रही हैं कार्यवाही।

श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ मार्ग एवं श्रीगंगानगर-सूरतगढ मार्ग पर यात्री बसों एवं अन्य भार वाहनों की ओवरस्पीड से संचालन की जांच की गई। 
जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सुमन ने बताया कि इन्टरसेप्टर के माध्यम से वाहनों की जांच के दौरान निर्धारित गति से अधिक गति पर यात्री वाहन संचालित पाये जाने पर 20 यात्री वाहनों के चालान किये गये और एक वाहन को कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी श्रीगंगानगर में सीज किया गया। परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस का उक्त अभियान निरंतर संचालित किया जायेगा ताकि यात्री वाहन एवं अन्य वाहन निर्धारित गति से संचालित करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ