Advertisement

Advertisement

भारतीय नागरिकता के लिये 5 दिसम्बर को विशेष शिविर

  • श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर 5 दिसम्बर 2019 को विशेष कैम्प का आयोजन,
  • विशेष कैम्प में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ शासन उप सचिव श्री भवानी शंकर द्वारा भाग लिया जायेगा। 

श्रीगंगानगर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में गृह विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य में स्थाईवास के आधार पर निवास कर रह रहे अफगानिस्तान, बांगलादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य यथा हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई के भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों को आॅनलाईन संकलित करने एवं समीक्षा करने हेतु श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर 5 दिसम्बर 2019 को विशेष कैम्प का आयोजन कमरा नम्बर 08 कलक्ट्रेट श्रीगंगानगर में किया जा रहा है। विशेष कैम्प में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ शासन उप सचिव श्री भवानी शंकर द्वारा भाग लिया जायेगा। 
कैम्प में राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन, एफआरओ के द्वारा नागरिकता अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पात्र अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से भारतीय नागरिकता के आवेदन आॅनलाईन प्राप्त किये जावेगें। आवेदनकर्ताओं से प्राप्त होने वाले आवेदनों की मौके पर ही जांच कर पूर्ति करवाई जावेगी और पूर्व में प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों को पूर्ण करवाया जावेगा तथा समस्याओं का निस्तारण किया जावेगा। जिले में निवास करने वाले पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट, तहसीलदार के माध्यम से शिविर में पहुंचने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement